VIDEO: तारीख पर आए पति की सास के मिलकर कर दी पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Jul 08, 2022, 23:09 PM IST
औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी से चंद कदमो की दूरी का मामला है. जहां तारीख पर कचहरी आये पति की किसी बात को लेकर पत्नी और उसकी मां व भाई ने बीच सड़क पर मारपीट कर दी. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं अपने आपको अकेला समझ और पिटाई लगता देख मौके देख वहां से चला गया. युवक को बचाने की जगह वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे वकीलों ने मामला शांत कराया. देखें वीडियो...
........