औरैया में बिजली के खंभे पर चढ़ा नशेड़ी, धू धू कर जल उठा, वीडियो वायरल
Sharabi Viral Video: यूपी के औरैया जिले में नशे में युवक बिजली खंभे पर चढ़ा,लगा करेंट.परिवार वाले नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे,लेकिन नशेड़ी नहीं माना और करंट से चिपका. औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के तहराज पुर का मामला.23 साल का प्रदीप 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आया धू धू कर जल उठा.