Auraiya Road Accident: रोडवेज बस और इको में भीषण टक्कर, इको सवार 4 लोगों की मौत, कई घायल
Jun 10, 2022, 15:33 PM IST
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस और इको गाड़ी में हुई भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में 2 महिलाएं एक पुरूष और एक बच्चा शामिल है. जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया है. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है. घटना बेला थाना क्षेत्र के कानपुर -बिधूना मार्ग की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इटावा जनपद के लखना इलाके के लोग इको गाड़ी में सवार होकर गंगा दशहरा का स्नान कर लौट रहे थे, तभी बिधूना से कानपुर जा रही रोडवेज बस में इको गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे इको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, जबकि रोडवेज बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इको गाड़ी में सवार 2 महिलाओं एक पुरुष व एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 6 अन्य गंभीर घायल हो गए. इको गाड़ी में 10 लोग सवार थे. मौत का मंजर बीभत्स था, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएससी बिधूना में भर्ती कराया जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया है.