औरैया सड़क हादसे की पूरी कहानी सुनिए इस चश्मदीद की जुबानी
May 16, 2020, 13:45 PM IST
शनिवार तड़के हुए औरैया में सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. इस हादसे पर पीएम मोदी, राहुल गांधी से लेकर सीएम योगी तक ने दुख जताया है. साथ ही योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए तुरंत मुआवजा देने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि डीसीआर सवार ये लोग एक ढाबे पर चाय-नाश्ता के लिए रुके थे तभी पीछे से एक ट्रक ने इनकी गाड़ी को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी. ये सभी लोग फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे. इस दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी ढाबा मालिक ने बतायी है. सुनिए कैसे हुए ये हादसा?