औरैया में घने कोहरे से सड़क पर हाहाकार, तीन ट्रकों में टक्कर के बाद दो में लगी आग
Auraiya Accident: औरैया में सुबह करीब चार बजे जालौन की ओर से लखनऊ एक्सप्रेस वे की तरह जा रहे तीन डंपर घने कोहरे के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिहौली के पास एक के बाद एक पीछे से टकरा गए. टक्कर इतनी तेज थी कि शार्ट सर्किट होने से उनमें आग लग गई. चालकों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई.