Auraiya video: आईपीएस का गाजियाबाद तबादाला, कप्तान साहिबा रोक न पाई आंसू
यूपी के औरैया जिले की पुलिस अधीक्षक आईपीएस चारू निगम 2014 का गाजियाबाद की 47वीं पीएसी बटालियन में तबादला हुआ है जब उन्होंने जिला छोड़ने से पहले वृद्धाश्रम जाकर बड़ो से आशीर्वाद लिया तो इस दौरान वहां का माहौल एकदम भावुक और गमगीन हो गया. कप्तान साहिबा भी अपने आंसू रोक नही पाई.