Watch Video: तेज रफ्तार गाड़ी डाक पार्सल गाड़ी में घुसी, 3 की मौत, 3 घायल, CM योगी ने ट्वीट कर जताया शोक
Oct 17, 2022, 16:45 PM IST
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके मौत हो गई. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को औरैया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. मैनपुरी के रहने वाले संतोष गुप्ता अपने परिवार के साथ कानपुर दवा लेने जा रहे थे. तभी औरैया कोतवाली क्षेत्र के महोली के पास वैगनआर गाड़ी ओवरटेक करने के चक्कर में डाक ले जा रही पार्सल ट्रक से पीछे से घुस गई. जिससे यह हादसा हो गया. आपको बता दें कि इस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. देखें वीडियो...