Aurangabad Marriage Accident: शादी समारोह में बालकॉनी गिरी, जयमाला देखने के लिए बालकॉनी पर लगी थी भीड़
Jun 14, 2022, 18:08 PM IST
बिहार के औरंगाबाद में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब शादी समारोह में जयमाला की रस्म हो रही थी. यहां जयमाला की रस्म के दौरान बालकॉनी गिर गई. बालकॉनी पर जयमाला देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी थी, जिसकी वजह से बालकॉनी अचानक नीचे गिर. इस हादसे की चपेट में कई लोग आ गए. खुशुकिस्मती इस बात की रही कि इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन बाल-बाल बच गए. वहीं हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.