दबंगों ने किशोर की कर दी पिटाई, गोद में बच्चा लेकर बचाने पहुंचे पिता को भी नहीं छोड़ा
औरैया में नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. दरअसल, बच्चे को दबंगों ने इसलिए पीटा क्योकि उसने अपना फल का ठेला एक दुकान के पास लगा रखा था. पाण्डेय आटो पार्ट्स के पास करीब 20 सालों से फल का ठेला लगाने वाले को पाण्डेय आटो पार्ट्स के मालिक ने फल का ठेला हटाने को लेकर धमकाया और साथ ही घटतौली का भी आरोप लगाया. इसी बात को लेकर मालिक ने नाबालिग बच्चे को बेहरमी से पीटा. पिता बच्चे को गोद में छिपाकर बचाने के लिए लगातार गुहार लगाता रहा लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. दबंग नाबालिग पर लगातार पीठ पर घूंसे बरसाते रहे जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित नगर पालिका इण्टर कॉलेज के पास का है. वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया की वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पीड़ित के पिता की तहरीर पर दो अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.