Video: उत्तर भारत में आसमान से आग!, धूप में ऑटो में बैठा चालक ऐसा गिरा फिर उठा नहीं
Auot Driver Lucknow Viral Video: उत्तर भारत में इन दिनों ऐसी गर्मी पड़ रही है मानों आसमान से आग बरस रही हो. लखनऊ में ही गर्मी के चलते 3 लोगों की मौत की खबर है. जलती गर्मी की वजह से लखनऊ में एक ऑटो में बैठा चालक बेहोश होकर ऐसा गिरा कि फिर उठा नहीं. ऑटो ड्राइवर की मौत का Shocking Video भी सामने आया है.