Helmet in Auto: ताजनगरी का हेलमेट वाला ऑटो ड्राइवर, जानिए ऑटो रिक्शा में हेलमेट लगाकर घूमने का पूरा माजरा?
Helmet in Auto: ऑटो रिक्शा में हेलमेट लगाकर सवारी ढोने वाला ऑटो चालक इन दिनों ताजनगरी आगरा में चर्चा में है. इस व्यक्ति को देखकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार ये ऑटो रिक्शा में हेलमेट लगाकर क्यों चल रहा है? ऑटो में हेलमेट लगाकर चलने वाले इस ऑटो चालक का नाम बलराम है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार तकरीबन 11:00 बजे बलराम के ऑटो का ₹1000 का चालान कर दिया गया. वो भी बिना हेलमेट के बाइक चलाने का. तब से बलराम हेलमेट लगाकर ऑटो चला रहा है कि कहीं दोबारा चालान हो जाए.