Ayodhya Deepotsav Video 2023: राम की अयोध्या में अलौकिक दीपोत्सव, देखें मंत्रमुग्ध करने वाला वीडियो
Ayodhya Deepotsav Video: अयोध्या में लगातार सातवें दीपोत्सव पर CM योगी की मौजूदगी में अयोध्या ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. दीपोत्सव 2023 में 22.23 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए. इस बार पिछले साल की तुलना में 6 लाख दीप ज्यादा प्रज्ज्वलित हुए. CM योगी को मिला #GuinnessWorldRecord का सर्टिफिकेट.