Ayodhya Dipotsav: सवा लाख गोबर के दीयों के साथ कुछ ऐसा होगा राम जन्मभूमि का नजारा
Oct 21, 2022, 15:18 PM IST
Ayodhya Dipotsav: श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या एक बार फिर से एक अलौकिक छटा के लिए तैयार हो रही है. लेजर लाइट और सवा लाख दीयों के साथ कुल 17 लाख दीयों से अयोध्या नगरी रौशनी से भर जाएगी. देखिए कैसा होगा दिवाली के दिन अयोध्या का नजारा....