गोरखपुर गया छपरा, बबुआने से हिला... अयोध्या महोत्सव में गूंजा पवन सिंह का गाना, आम्रपाली भी झूम उठीं
Ayodhya Mahotsav Viral Video: अयोध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो अयोध्या महोत्सव का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ लड़कियां भोजपुरी गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो शेयर कर सपा नेता समेत तमाम लोगों ने इसे अयोध्या की संस्कृति, मर्यादा के साथ खिलवाड़ बताया है. इस पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि प्रभु राम की नगरी में अश्लील भोजपुरी गाने को बजाए जाने की क्या आवश्यकता है? क्या बिना अश्लील, डबल मीनिंग वाले गाने के बिना इस महोत्सव को पूरा नहीं किया जा सकता था?