Ayodhya News: अयोध्या के मंदिर में धमाका, पुलिस टीम ने जांच की तो खुला ये राज
Aug 18, 2022, 21:32 PM IST
राम नगरी अयोध्या मंदिर में सुबह लगभग 3:30 बजे बम धमाका की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया. तो वहीं इस पूरे मामले की जानकारी जब अयोध्या के साधु संतों को हुए तो बड़ी संख्या में सभी संत महंतों ने अयोध्या कोतवाली का घेराव कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मंदिर के पुजारी को तत्काल बाहर निकालने की मांग की. और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर शासन प्रशासन पर दबाव भी बनाया. लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक सभी साधु संत कोतवाली में मौजूद रहे. दरसल सुबह 3:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के रायगंज चौकी क्षेत्र में नरसिंह मंदिर पर बमबारी की सूचना अयोध्या पुलिस को दी गई जिसके बाद हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची तो दो पक्षों में मंदिर पर कब्जेदारी के विवाद को लेकर के घटना का प्रकरण सामने आया. पुलिस के मुताबिक तेज आवाज के साथ पटाखे जैसी आवाज थी. मंदिर के बुजुर्ग महंत ने मंदिर में एक संत के ऊपर के कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगाया.