VIDEO: राम विवाह के उत्सव में कुछ ऐसे डूबी `राम नगरी`, देखिए मनमोहक झांकियां
Dec 19, 2020, 11:09 AM IST
अयोध्या में आज उत्सव का माहौल है. भगवान राम का आज विवाह होगा. कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए राम विवाह का आयोजन होगा. अवधी और मैथिली रीति-रिवाजों के साथ राम विवाह संपन्न होगा. इस मौके पर राम नगरी की छटा देखते ही बनती है. जानकी महल, दशरथ महल और रंग महल दुल्हन की तरह सजे हुए हैं. वहीं मंदिरों में मंगल गीत गाते श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं.