Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया, जनता के लिए राम मंदिर खुलने का पूरा प्लान
Mar 30, 2023, 21:45 PM IST
Nripendra Mishra on Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. 31 मार्च तक गर्भगृह की दीवारें पूरी तरह से बन जाएंगी और दिसंबर 2023 तक भूतल का भी निर्माण हो जाएगा. यह जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दी है. उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को राम लला की मूर्ती का आर्टवर्क आएगा और 8 अप्रैल को मूर्तिकार तय करेंगे कि किस पत्थर की मूर्ति बनेगी. मूर्ति बनने में करीब 6 महीने का वक्त लगेगा.