दिखने लगा राम मंदिर का दिव्य स्वरूप, देखें अब तक कितना हो चुका है निर्माण
Ayodhya Ram Mandir Update:अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का दिव्य स्वरूप अब दिखने लगा है. मंदिर को आकार देने के लिए स्तंभ लगाए जा चुके हैं. मंदिर के अंदर परकोटे का निर्माण भी शुरू हो गया है. इस वीडियो में देखिये राम मंदिर का निर्माण कितना हो चुका है.