Ayodhya: राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर, रामलला विराजमान किए जाने की तारीख हुई तय !
Ayodhya Ram Mandir Update: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर भक्तों के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. राम मंदिर में राम लला के विराजमान होने तिथि तय कर लिया गया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिसंबर 2023 में ही रामलला को अपने मूल गर्भगृह में विराजमान कराये जाने के संकेत दिए हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूतल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में हैं. गर्भगृह और उसके चारों तरफ परिक्रमा पथ के दीवारों को खड़ा किया जा चुका है. मंदिर के भूतल पर पांच मंडप बनाये जा रहे हैं, इसके लिए 166 स्तंभ लगाए गए हैं. सिंहद्वार के साथ मंदिर के तल पर आने के लिए 32 सीढ़ियां बनाई जा चुकी हैं अगले 15 दिन में मंदिर की छत को बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.