Video: कहीं आपके मोबाइल पर भी तो नहीं आया राम मंदिर की VIP Entry वाला मैसेज, बड़े साइबर स्कैम का पर्दाफाश
Ayodhya Ram Mandir Entry Pass: अयोध्या राममंदिर दर्शन के लिए VIP एंट्री कराने के नाम बड़े साइबर स्कैम का पर्दाफाश हुआ है. सुरक्षा बलों ने कई फर्जी पास के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. क्या है ये पूरा स्कैम और कैसे लोगों को फंसाया जाता है देखिये ये पूरी खबर.