Ayodhya Ram Mandir: रंग विरंगी रोशनी में डूबा राम मंदिर, लाखों दियों से सजा सरयूं नदी का घाट
Jan 22, 2024, 21:54 PM IST
Ayodhya deepotsav: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या में दीवाली मनाई जा रही है. दीपोत्व के कार्यक्रम से पूरी अयोध्या जगमग हो उठी है. अयोध्या के साथ देश के कोने कोने में आज दीवाली मनाई जा रही है. सरयू नदी के तट पर दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है.