रामलला की पूजा के लिए स्पेशल अगरबत्ती बनकर तैयार, आकार देखकर रह जाएंगे हैरान
Ramlala Special Agarbatti: 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में रामलला की पूजा के लिए स्पेशल अगरबती गुजरात के वडोदरा में तैयार की गई है. करीब छह महीने में बनी इस अगरबत्ती की लंबाई 108 फीट है और वजन करीब 3500 किलो बताया जा रहा है. विभिन्न प्रकार की सामग्री से तैयार हुई इस अगरबत्ती की लागत 5 लाख रुपये बताई जा रही है.