Ram Mandir Ayodhya: 24 घंटे बाद...खत्म 500 साल का इंतजार, प्राण-प्रतिष्ठा से पहले करिए अयोध्या दर्शन
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश भावुक है. सदियों बाद रामलला अपने घर में वापस आ रहे हैं. VVIP मेहमानों का आना भी अवधपुरी में शुरू हो गया है. कंगना रनौत राम नगरी पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस ने हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने साफ-सफाई भी की. देखिए रामनगरी से खास रिपोर्ट