Ayodhya: युवाओं में तेजी से बढ़ रहा तुलसी की मालाओं का क्रेज, राम मंदिर बनने के साथ ही लोगों में बढ़ रही भक्ति

शुभम विश्वकर्मा Thu, 07 Dec 2023-5:51 pm,

Ram Mandir Video: प्रभु राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में जब से रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हुआ हैं तब से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर दिन धर्म नगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंच रहे हैं। रामलला (Ramlala) के मंदिर निर्माण के साथ ही अब युवा अयोध्या के मठ मंदिर और सनातन संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। विशेष अवसरों पर युवाओं के द्वारा दर्शन-पूजन अब आम बात हो गई है। मस्तक पर राम नाम के चंदन का तिलक और राम नाम के जयकारे से अयोध्या भक्तों से पटी रहती है। भगवान राम की नगरी में तुलसी की माला का व्यापार लाखों में हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि जब से रामलला के मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तब से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। धीरे-धीरे अब श्रद्धालु सनातन संस्कृति से जुड़े हुए भगवान से संबंधित सामानों से भी जुड़ रहे हैं। बड़ी संख्या में अब युवाओं में तुलसी की माला पहनने का शौक बढ़ा है। जिसका यह परिणाम है कि श्रद्धालू लाखों की संख्या में तुलसी की माला खरीद रहे हैं। आने वाले श्रद्धालु माला प्रशाद के रुप में भी ले जाते हैं। कहते हैं कि गले में तुलसी की माला धारण करने से सारे रोग, सारे पाप एवं सारे शारीरिक कष्ट नष्ट हो जाते हैं। और अब अयोध्या में इसका व्यापार खूब हो रहा है औऱ खासकर युवा इन मालाओं को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link