Ayodhya: अयोध्या में मुस्लिम समाज की नई मांग ,`पीएम करें मजिस्द का शिलान्यास-उद्घाटन`
शुभम विश्वकर्मा Fri, 27 Oct 2023-7:53 pm,
Dhannipur Masjid Lay Foundation Stone: अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि मंदिर में मूर्ति की स्थापना करेंगे, जिसको लेकर मुस्लिम समाज ने अपनी खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि हम लोग चाहते हैं कि धनीपुर की मस्जिद का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों किया जाए. इस सिलसिले में इंडियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल अंसारी का कहना है कि हमारे पीएम शुभ अवसर पर अयोध्या आ रहे हैं. डॉ नजमुल हसन गनी ने कहा कि धनीपुर में एक मस्जिद बनेगी. अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, हमारा कहना है कि धनीपुर की मस्जिद का शियान्यास और उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करें.