राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर रामलला को लगेगा विशेष भोग, गुलकंद पान के लिए वाराणसी से किया ऑर्डर
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भारतीय इतिहास में बेहद अहम दिन होने जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा में राम लला के भोग के लिए मिष्ठान और मेवाओं के अलावा वाराणसी से स्पेशल गुलकंद पान का ऑर्डर भी किया गया है.