अयोध्या में टाट से लेकर ठाठ तक, इस टेलर ने तैयार की रामलला की पोशाक, देखिए video
Mar 21, 2023, 21:56 PM IST
काफी इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण जोरों पर हैं. मंदिर निर्माण को लेकर हर कोई उत्साहित है. उसी में एक ऐसे भक्त भी हैं, जो सालों से रामलला की पोशाक तैयार करते आ रहे हैं. आईये जानतें हैं कि आखिर कौन भगवान राम के कपड़े बनाता हैं.. Video