Ram Mandir Murti: सोने-चांदी के रामलला की बाजार में धूम, सर्राफा कारोबारियों को मिला बड़ा बिजनेस
सोने-चांदी के रामलला के मॉडल बाजार में खूब बिक रहे हैं. आगरा में भी ऐसे मॉडलों की खूब धूम हैं. पूरे यूपी में ऐसे मॉडल दुकानों में बिक रहे हैं. इससे सोने चांदी के आभूषण के कारोबारियों की बांछें खिली हैं.