Surya Tilak Video: रामलला के सूर्य तिलक का एक्सक्लूसिव वीडियो, सूर्यवंशी राम के ललाट पर चमकता दिखा सूरज
Ramlala Surya Tilak Video: रामनवमी के दिन अयोध्या राम मंदिर में रामलला का जो सूर्य तिलक होना है, उसका शुक्रवार को परीक्षण किया गया. वैज्ञानिक उपकरणों के माध्यम से दोपहर को सीधे सूर्यवंशी राम के मस्तक पर सीधे चमकता सूरज दिखाई दिए.