Ayodhya: बड़ा भक्तमाल में होगा रामलला का भव्य अनुष्ठान, सवा किलो सोने का मुकुट होगा अर्पित
Ayodhya Ram Mandir: मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में लगभग 8000 मठ मंदिर हैं. हर मठ मंदिर में भगवान राम माता सीता विराजमान हैं. तो वहीं एक तरफ प्रभु राम 22 जनवरी को अपने भव्य महल में विराजमान होंगे तो दूसरी तरफ अब धर्म नगरी अयोध्या के प्राचीन और प्रतिष्ठित बड़ा भक्तमाल मंदिर में रामलला को 1 किलो से ज्यादा सोने का छत्र अर्पित किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवंबर को बड़ा भक्त महल पहुंचकर यजमान की भूमिका में सोने का छत्र देंगे.