राम मंदिर में पुजारी के हर एक पद पर 11 दावेदार, पंडितों का इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
Ayodhya Rammandir: भव्य राम मंदिर में जहां प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर चल रही है। गर्भगृह में विराजमान होने के बाद रामलला के रामानंदीय परंपरा से विधिवत पूजा, आरती, भोग आदि के लिए प्रशिक्षित पुजारियों के चयन की प्रकिया भी जारी है। धार्मिक कार्यों के लिए गठित राम मंदिर ट्रस्ट की श्रीराम विधि-विधान सेवा समिति ने पुजारियों के चयन के लिए मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगा था। इसके लिए ऑनलाइन 3 हजार आवेदन प्राप्त हुए। उनमें से टेस्ट लेकर मानक के मुताबिक चयनित 225 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कमिटी ने कर लिया है। जल्द ही समिति की तरफ से चयनित पुजारियों की सूची जारी कर दी दी जाएगी।