अस्थाई राम मंदिर में झूलनोत्सव की धूम, देखिये फूलों से सजे रामलला का मोहक अवतार
Ram Mandir Jhulan Mahotsav: अयोध्या में अस्थाई राम मंदिर में इन दिनों झूलनोत्सव की धूम है. यहां रामलला के मंदिर को फूलों से सजाया गया है. फूलो से सजे राम लाल बड़े ही मोहक लग रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने इसका वीडियो भी जारी किया है.