स्वर्ण जड़ित कमल सिंहासन पर विराजेंगे बालस्वरूप श्रीराम, ऐसा होगा राम मंदिर के अंदर का हाल
Ayodhya Ram Mandir Video: भव्य राम मंदिर में रामलला संगमरमर के स्वर्ण जड़ित 8 फीट ऊंचे ‘सिंहासन’ पर विराजमान होंगे. इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा यह सिंहासन आगामी 15 दिसंबर तक अयोध्या पहुंच जाएगा. राम मंदिर से जुड़ी जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि सिंहासन का कार्य अंतिम दौर में है. आठ फीट ऊंचे, 3 फीट लंबे और 4 फीट चौड़े सिंहासन को राम मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा. सिंहासन पर रामलला की 5 साल पुरानी मूर्ति रखी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि राम मंदिर का भूतल 15 दिसंबर तक हर हाल में तैयार कर लिया जाएगा. वहीं प्रथम तल का काम भी लगभग 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है.