Ayodhya में तैयार हुई अद्भुत Tent City, ले सकेंगे 5 स्टार होटल जैसी सुविधाओं का लाभ, जानिए कैसे
Ayodhya Tent city: अयोध्या नगरी (Ayodhya City) श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. लेकिन अब आप अयोध्या को आधुनिक टेंट सिटी (Ayodhya Tent City) के तौर पर भी जानेंगे, जो अगले 10 सालों के लिए अयोध्या नगरी में तैयार की गई है. जिले की पहली ऐसी टेंट सिटी बनकर तैयार है, जिसमें आपको मिलेंगी फाइव स्टार होटलों वाली सारी सुविधाएं. दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ब्रम्ह कुंड के पास सरयू नदी के किनारे 30 टेंट की ये टेंट सिटी बसायी गई है.