Ayodhya Yogi Mandir: अयोध्या में बना योगी आदित्यनाथ का मंदिर, देखिए कैसे उतारी जाती है `योगी बाबा, की आरती
Sep 19, 2022, 16:43 PM IST
Ayodhya Yogi Mandir: राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम लला की भव्य मंदिर निर्माण हो रहा इसके साथ ही राम जन्मभूमि से 15 किलोमीटर दूर स्थित मौर्या का पूरवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. जहां पर बाकायदा योगी के भजन के साथ आरती भी होती है. इस मंदिर को अयोध्या के ही एक युवक में बनवाया है. अयोध्या के राम जन्मभूमि से 15 किलोमीटर व भरत के तपोस्थली भरत कुंड से 3 किलोमीटर दूर मसौधा ब्लाक के मौर्या का पुरवा में रहने वाला युवक आजन आपको योगी प्रचारक बताते हुए प्रभाकर मौर्य ने आजन ही गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बना दिया है. इस मंदिर में योगी आदित्यनाथ की आदमकद की मूर्ति बनाई है. जिसे धनुषधारी का अवतार रूप दिया है. और इस मंदिर का नाम भी योगी मंदिर रखा है. और अब उनके कार्यों से प्रसन्न होकर उनके नाम से भजन भी तैयार कर रहा है. देखिए वीडियो...