Azadi ka Amrit Mahotsav: वह मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी जिसने नेताजी से मिलने के बाद दिया `जय हिंद` का नारा
Mon, 15 Aug 2022-7:53 pm,
Azadi ka Amrit Mahotsav 2022: कई लोगों का मानना है कि "जय हिंद" का नारा नेताजी ने दिया था. लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि यह नारा हैदराबाद के एक युवक जैन-उल-आबिद हसन 'सफरानी' ने दिया था. पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व स्तंभकार लेखक ने अपनी किताब "लेंगेंडोट्स ऑफ हैदराबाद" में हैदराबाद के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए हैं. उस किताब के अनुसार द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सुभाष चंद्र बोस हिटलर से मिलने जर्मनी गए थे. हिटलर से मिलने की वजह भारत के स्वतंत्रा में उनकी सहायता पाना था. इसी दौरान उन्होंने युद्ध बंदियों और जर्मनी में रहने वाले कुछ भारतीयों की एक बैठक को संबोधित की. जहां उनकी मुलाकात आबिद हसन से हुई. देखें वीडियो.....