Azadi Ka Amrit Mahotsav: क्रांतिकारियों की एक तिगड़ी, जिनकी वीरता की कहानी सुनकर रह जाएंगे दंग
Tue, 09 Aug 2022-2:19 pm,
Azadi Ka Amrit Mahotsav: कहा जाता है तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा. ऐसे ही एक तिगड़ी थी लाल, बाल, पाल की जिसने अंग्रेजों का काम बिगाड़ दिया था. लाल यानी लाला लाजपत राय, बाल यानी बाल गंगाधार तिलक और पाल यानी बिपिन चंद्र पाल. देखिये वीडियो.