Akhilesh Yadav: आजम खान ने अखिलेश यादव का मनाया जन्मदिन, सपा कार्यालय में आज ने कलम से काटा केक
Jul 01, 2023, 17:54 PM IST
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को उनके समर्थक बड़ी ही धूमधाम से मना रहे हैं. रामपुर में पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने अपने ही अंदाज में अखिलेश का जन्मदिन मनाया. उन्होंने केक तो काटा ही लेकिन सियासी संदेश देना भी नहीं भूले. आजम खान ने कलम से केक काटा. उन्होंने ने एक हाथ मे चाकू ओर एक हाथ मे पेन लिया और लोगों से पूछा तय कर ले कौन सा रास्ता सही है. ये काटने के काम आएगा ये तक़दीर बदलेगा. लोग तय कर लें ये रास्ता सही है या ये. फिर आजम खान ने कलम से केक काटा.