रामपुर में आजम खां का किला न बचा पाए आसिम राजा, UP पुलिस पर बोला हमला
Dec 08, 2022, 16:03 PM IST
UP Byelection 2022: रामपुर में लोक सभा के उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया. लगातार आगे चल रहे आसिम राजा को पछाड़ते हुए बीजेपी के आकाश सक्सेना ने सीट से जीत दर्ज की. इसी बीच मीडिया के सामने आकर सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने क्या कुछ कहा सुनिए यहां....