Azamgarh: बाइक सवार दो लोगों को कुचलने के बाद आग का गोला बनी प्राइवेट AC बस
Nov 21, 2022, 08:24 AM IST
Azamgarh Bus Accident: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रविवार देर शाम एक एसी बस की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल बस के अगले हिस्से में फंस गई और करीब 100 मीटर तक घसीटती गई, जिससे निकली चिंगारी से बस के अगले हिस्से में आग लग गई और देखते-देखते बस आग का गोला बन गई. तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को बस से निकाल लिया गया, लेकिन फिर भी कई यात्री झुलस गए. जानकारी के मुताबिक यह दुघर्टना अतरौलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर 20 नवंबर देर शाम को हुई.