Watch: आजमगढ़ में महिला के गले से चेन स्नेचिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Aug 24, 2022, 02:09 AM IST
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के फातिमा स्कूल से हीरापट्टी मार्ग पर चेन स्नेचिंग की घटना हुई. बताया जा रहा है कि एक कारोबारी की पत्नी सुबह कहीं से आ रही थी. तभी बाइक सवार अचानक से धमक पड़ा और महिला के गले से चेन छीन ली. करीब 10 सेकेंड में हुई घटना के चलते महिला सन्न रह गई. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई. बताया जा रहा आरोपी बगल के पुरा जोधी का निवासी है. सूचना पर जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वह पुलिस को देख भागने में सफल हो गया. जब तक पुलिसकर्मियों को समझ में आता देर हो चुकी थी. बता दें कि एक दिन पहले ही आएये दिन चेन स्नेचिंग की घटना में लापरवाही, घटना का अनावरण न कर पाने के चलते शहर कोतवाल धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लाइन हाज़िर किया था. हालांकि, अभी किसी नए कोतवाल की तैनाती नहीं की गई है. इस बीच बदमाशों ने छिनैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक और चुनौती दी है. देखें वीडियो...