आजमगढ़ के दबंग एडीओ ने कार्यालय में घुसकर किया हमला, वीडियो वायरल
Jul 14, 2023, 22:36 PM IST
आजमगढ़ के दबंग अफसर का कारनामा सामने आया. जिले के चर्चित एडीओ पंचायत ने ऑफिस के अंदर घुसकर एडीओ शांति शरण ने किया हमला. ठेकमा ब्लॉक परिसर में शख्स को मारा पीटा गया. वीडियो वायरल होने पर सीडीओ से लगाई गई गुहार.बीजेपी के एक नेता को भी एडीओ ने धमकाया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच