भुगतान न करने को लेकर प्रधान पति और एपीओ में चले लात-घूंसे, देखें VIDEO
Nov 11, 2022, 20:09 PM IST
पीलीभीत में विकासखंड पूरनपुर के ग्राम पंचायत प्रधान पति और विकास खण्ड में तैनात मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी यानी एपीओ के बीच कार्यालय में जमकर हाथापाई हुई. दरअसल, आरोप है कि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा ) ग्राम प्रधानों से भुगतान को लेकर टाला मटोली कर रहे हैं. इसी के चलते ग्राम प्रधान पति और मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के बीच कहासुनी होगी, जो थोड़ी ही देर में हाथापाई में बदल गई. बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत पुन्नापुर टांडा में गोमती नदी की साफ सफाई और खुदाई का काम मनरेगा के अंतर्गत किया गया है. इसकी लागत लाखों में है. कराए गए कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान पति धर्मपाल वर्मा लगातार भुगतान को कह रहे हैं. आरोप है कि विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी और वीडीओ की सांठगांठ से भुगतान नहीं कर रहे हैं. इसी के चलते शुक्रवार को एपीओ आदर्श कुमार वर्मा और प्रधान पति में जमकर मारपीट हुई.