Video: वकीलों के विरोध और समर्थकों संग मारपीट पर बोले आजमगढ़ सांसद निरहुआ, `सपा के कुछ गुंडे यहां भी`
Azamgarh MP Dinesh Lal Nirhua: जनपद आजमगढ़ के दीवानी न्यायालय परिसर में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब यहां वकीलों के गुट ने वहां पहुंच सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का विरोध करना शुरू कर दिया. इतना ही वकीलों की सांसद के समर्थकों के साथ हाथापाई भी हो गई. इस घटना पर सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि सपा के कुछ गुंडे यहां भी हैं.