Azamgarh Video: मुसलमान को क्या बोलने का हक नहीं, गुस्साए सपा विधायक के रुख से पार्टी नेता रह गए सन्न
Azamgarh Video/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: आजमगढ़ के नेहरू हॉल में दो दिन पहले संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ आजमगढ़ से सपा विधायक नफीस अहमद और लालगंज से सांसद दरोगा सरोज भी शामिल थे. लेकिन बोलने से रोकने के लिए नफीस अहमद बिगड़ गए. इसके बाद वह बोले कि मुसलमान को भी बोलने का अधिकार है. देखें वीडियो.