Baaz Ka Video: बाज ने पकड़ ली मछली, फिर दिखा ऐसा नजारा कि यकीन नहीं होगा. देखें वीडियो
Jun 16, 2023, 22:27 PM IST
Baaz Ka Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज पंजे में मछली को फंसा कर हवा में उड़ रहा है. और देखते ही देखते हवा में कलाबाजी करता है. लेकिन गजब बात यह है कि बाज के पंजे से मछली छूटती नहीं है. बाज के इस वीडियो को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा.