धीरेंद्र शास्त्री ने बताई अपने हमशक्ल की कहानी, बोले नकल में होशियारी दिखाई, देखें बाबा बागेश्वर का वीडियो
Dhirendra Shastri Video: बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने अपने हमशक्ल की कहानी बताई. उन्होंने कहा, उनकी नकल करने में होशियारी दिखाई थी उसने.बाबा बागेश्वर ने असली नकली प्रोडक्ट की बात बताई.बोले, प्रोडक्ट देखो पर पैकिंग पर मत जाना.पैकिंग चमकदार हो तो जरूरी नहीं प्रोडक्ट अच्छा.मोबाइल मंगाने पर साबुन की टिक्की निकलने की बात.