Agra video: आगरा में गरजा बाबा का बुलडोज़र, अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त: Watch Video
Sep 26, 2023, 23:21 PM IST
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में विकास प्राधिकरण का चाबुक चला है. अवैध कॉलोनियों पर ADA आगरा डेवलपमेंट ऑथरिटी का बुलडोजर गरजा है. आगरा के शाहगंज वार्ड के बिचपुरी में प्राधिकारण ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में दो अवैध कॉलोनियों और एक मैरिज हॉल व चार दुकानों को ध्वस्त किया गया है. Watch Video