अतीक के अंत के बाद बोले योगी, यूपी में कोई पेशेवर माफिया आंख नहीं उठा सकता
Apr 18, 2023, 13:45 PM IST
Yogi Adityanath Speech : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद के मर्डर के दो दिन बाद बड़ा बयान दिया है. योगी ने कहा, प्रदेश में किसी को भय में रहने की जरूरत नहीं है. कोई माफिया डरा धमका नहीं सकता. यूपी में कानून का राज है औऱ हर कोई भयमुक्त होकर कारोबार कर सकता है. इससे पहले उनका विधानसभा में माफिया को मिट्टी में मिला देंगे (Mafia ko Mitti me Mila Denge) का बयान वायरल हुआ था.