Baba Ramdev Controversy: बाबा रामदेव के टिप्पणी के बाद उलेमा ने किया पलटवार, `उनको इस्लाम पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है`
Feb 03, 2023, 13:45 PM IST
Baba Ramdev Controversy: योग गुरु बाबा रामदेव इस्लाम धर्म और मुस्लिमों पर विवादित बयान देकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. बाबा रामदेव ने राजस्थान के बाड़मेर में यह विवादित बयान दिया. जिसके बाद बरेली के उलेमा ने वीडियो जारी कर उनपर बड़ा हमला किया और कहा कि "बाबा राम देव इस्लाम पर उंगली न उठाएं,उनको इस्लाम पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है." देखिए वीडियो.